17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने मां कूष्मांडा की उपासना की

नवरात्र. सार्वजनिक पूजन स्थलों व दुर्गा मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना सीवान : नवरात्र की चतुर्थी को भक्तों ने माता दुर्गा के चौथे रूप माता कूष्मांडा की पूजा की़ हलकी हंसी से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण माता का नाम कूष्मांडा पड़ा. साधकों ने […]

नवरात्र. सार्वजनिक पूजन स्थलों व दुर्गा मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता

भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना
सीवान : नवरात्र की चतुर्थी को भक्तों ने माता दुर्गा के चौथे रूप माता कूष्मांडा की पूजा की़ हलकी हंसी से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण माता का नाम कूष्मांडा पड़ा. साधकों ने पवित्र मन से माता की उपासना की़ कहा जाता है कि माता कूष्मांडा की उपासना से मनुष्य को स्वाभाविक रूप से भवसागर से पार उतारने का सुगम व श्रेयस्कर मार्ग है़ माता कूष्मांडा की उपासना मनुष्य को व्याधियों से विमुक्त करके उसे सुख, समृद्धि व उन्नति की ओर ले जाता है़ माता के चौथे स्वरूप की उपासना में सार्वजनिक पूजास्थलों, दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही़ पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर माता के चौथे रूप की उपासना की़ घरों मे भी भक्तों ने मां के चौथे स्वरूप की उपासना कर सुख समृद्धि की कामना की़
दीपों से सजा मां का दरबार : नवरात्र की चतुर्थी को मां का दरबार दीपों से सजाया .वहीं महिलाओं ने शाम ढलते ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पंडालों में जाकर दीप जलाये व प्रार्थना की़ शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर, बढ़िया माई मंदिर, संतोषी माता मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों मे शाम से महिलाओं की भीड़ लगी रही़ थालों में दीप सजा कर विभिन्न मुहल्लों से पहुंची महिलाओं के जत्थे ने मां के दरबार मे दीप सजा कर पूजा-अर्चना की़ पूजा के मौके पर महिलाओं ने देवी के गीत गाये.
आज मां के स्कंदमाता रूप की होगी पूजा : नवरात्र के पंचमी पर गुरुवार को मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा होगी़ स्कंद कुमार कार्तिकेय के नाम से भी जाने जाते है़ इन्हीं भगवान स्कंद अर्थात कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस पांचवें स्वरूप को स्कंद माता के नाम से जाना जाता है़ इनका वर्णन शुभ है़ ये कमल के आसन पर विराजमान हैं. इसलिए इन्हें परमासन देवी भी कहा जाता है़ इनका वाहन भी सिंह है़ नवरात्र पूजा के पांचवें दिन शास्त्रों में पुष्कल महत्व बताया गया है़ इस चक्र में अवस्थित रहनेवाले साधक की समस्त बाह्य क्रियाएं चित्त वृत्तियों का लोप हो जाता है़ नवरात्र के पांचवें दिन की पूजा में श्वेत रंग के वस्त्रों का प्रयोग उत्तम होता है़ दुर्गा को केले का भोग लगाना व गरीबों को दान देना चाहिए.
दरौंदा में सज रहा है मां का दरबार : दरौंदा़ बुधवार को प्रखंडवासियों की आंखें मां दुर्गा का स्मरण करने के साथ ही खुली़ं अहले सुबह मंदिर की घंटियों के साथ लोग जागे. प्रखंड मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए सिर झुकाये खड़ा था़ या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता… के घोष से घर से मंदिर तक गूंज रहे थे़ इधर, प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला बाजार, बस स्टैंड, जिलेबिया गली, लीला साह के पोखरा, बगौरा, शेरही रही, उस्ती, पकड़ी, महुअल महाल, शेरपुर, भीखाबांध, जलालपुर, डीबी बाजार समेत अन्य मंदिरों में अहले सुबह से महिला-पुरुष संग बच्चे भी मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे़ हाथ में जल व फल के साथ मां को लाल उड़हुल का फूल चढ़ा कर भक्तों ने पांचवें दिन कूष्मांडा की अर्चना की़ वहीं, शाम में मंदिरों में दीया जलाने के लिए सैकड़ों महिलाएं व युवतियां उमड़ पड़ीं. मूर्तिकार व पंडाल कारीगर मूर्ति को व पंडाल को अंतिम रूप देने में लग चुके हैं. वे दिन-रात पंडाल एवं मूर्ति बनाने में लगे हुए हैं. सुबह में पंडालों में पूजा-अर्चना की जा रही है़
शांति समिति की हुई बैठक: गुठनी. दशहरा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की विशेष बैठक थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुआ. बैठक में प्रतिमा का विसर्जन तथा ताजिया के मिलान एवं मेले के संबंध में विधिवत चर्चा कर शांति से हर जगह संपन्न करा लेने का निर्णय लोगों द्वारा लिया गया. बैठक मे बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ रामबच्चन राम, उपप्रमुख रवींद्र पासवान, एसआइ रामसेवक सिंह, पूर्व उपप्रमुख अवध बिहारी सिंह, मुखिया श्रीनिवास गुप्ता, हरिवंश रजक, मुकुल वर्मा, मुंशी मियां, हरीश्चंद्र जायसवाल, दीनानाथ कुशवाहा, मुर्तुजा, कामाख्या, जलील अहमद, प्रभात तिवारी सहित सभी अखाड़ा व मुहर्रम समिति के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें