सीवान : दरौंदा विधायक कविता सिंह के गांव नंदा मुड़ा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. विभाग द्वारा बजट उपलब्ध कराये जाने के बाद बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम पटना निर्माण कार्य को प्रारंभ कर देगा. स्वास्थ्य विभाग ने नंदा मुड़ा गांव में […]
सीवान : दरौंदा विधायक कविता सिंह के गांव नंदा मुड़ा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. विभाग द्वारा बजट उपलब्ध कराये जाने के बाद बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम पटना निर्माण कार्य को प्रारंभ कर देगा.
स्वास्थ्य विभाग ने नंदा मुड़ा गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति इस शर्त पर दिया है कि अस्पताल के लिए समाहार्त सीवान व ग्रामीणों द्वारा अपेक्षित भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए विभाग ने एक करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये के बजट का प्रावधान किया है. विभाग ने यह निर्देश दिया है कि कार्य प्रारंभ करने के पहले इसकी संपुष्टि प्राप्त कर ली जायेगी कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना से नहीं कराया जा रहा हो, या पूर्व में नहीं कराया गया हो.
आसपास के लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सेवा : नंदा मुड़ा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से आसपास के लोगों को अब इलाज के लिए सिसवन या रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा. नंदा मुड़ा गांव में खुलनेवाला यह स्वास्थ्य केंद्र करीब छह शैयावाला अस्पताल होगा. इसमें लोगों को डॉक्टरों के परामर्श के अलावा नियमित टीकाकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. गर्भवती महिलाओं को मिलनेवाली प्रसव पूर्व डॉक्टरी सलाह व टीकाकरण की सेवा भी मिलेगी. इस क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार नियोजन, टीबी कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी आसानी से मिलेगी.
स्वास्थ्य विभाग ने निर्माण कार्य के लिए दी प्रशासनिक स्वीकृति
राशि मिलते ही बीएमएसआइसी शुरू करायेगा निर्माण कार्य
बजट मिलते ही निर्माण कार्य हो जायेगा शुरू
नंदामुड़ा गांव में विभाग ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. बजट मिलते ही बीएमएसआइसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. यह अस्पताल छह बेडों वाला होगा.
डॉ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन