महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में सोमवार की रात एक व्यक्ति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोखरा निवासी राजेश कुमार प्रसाद अपने घर के बाहर कुछ लोगों के साथ बैठा था. उसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार राहुल सिंह, साइमन सिंह, प्रकाश सिंह, मुन्ना कुमार जा रहे थे.
इस पर एक युवक ने तंज कसा. इसके बाद चारों युवक मोटरसाइकिल से उतर कर उसे मारने-पीटने लगे. इसका विरोध जब राजेश कुमार ने किया, तो उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया. राजेश को इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख सीवान रेफर कर दिया. जख्मी राकेश कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.