सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के अभियुक्त सोनू कुमार सोनी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को सीबीआइ ने जेल भेज दिया. अभियुक्त से पूछताछ से सीबीआइ को घटना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. जिसका खुलासा करने से अभी सीबीआइ कतरा रही है. कोर्ट के अादेश पर सीबीआइ को तीन अक्तूबर तक लडन मियां से जेल के अंदर पूछताछ करनी है. ऐसे में रविवार को ही केंद्रीय कारागार गया पहुंच सकती है
.सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर हत्याकांड का शूटर सोनू कुमार सोनी से पूछताछ के लिए सीबीआइ ने रिमांड पर मांगा था.कोर्ट ने दोनों अभियुक्त को तीन दिन की रिमांड दिया था. इस दौरान सीबीआइ ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान टीम के सदस्यों ने कई स्थानों पर ले जाकर आवश्यक सुराग एकत्रित कराने के लिए पहचान भी करायी. सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुलिस के विवेचना में आयी बातों का सीबीआइ ने मिलान किया. जिससे की घटना व इसमें शामिल अभियुक्तों की सही पहचान के अलावा अधिक से अधिक साक्ष्य मिल सके.