27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए दुकानों में जुटी रही भीड़

महाराजगंज : शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र को ले पूजन सामग्री की दुकानों पर शुक्रवार से लोगों की भीड़ देखी गयी. लेकिन बारिश के कारण दुकान पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी. पूरी नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भी बाजार कीचड़मय था. दुकानदारों की मानें, तो बारिश के कारण ग्राहक भी कम आ रहे […]

महाराजगंज : शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र को ले पूजन सामग्री की दुकानों पर शुक्रवार से लोगों की भीड़ देखी गयी. लेकिन बारिश के कारण दुकान पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी. पूरी नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भी बाजार कीचड़मय था. दुकानदारों की मानें, तो बारिश के कारण ग्राहक भी कम आ रहे हैं.

क्षेत्र में खा सकर नवरात्र करनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. क्षेत्र में पूजन सामग्री से संबंधित दुकानें लगभग हर इलाके में खुल गयी हैं. पूजा सामग्री के दुकानदार ने बताया कि पूजा श्रद्धा भाव से किया जाता है. वैसे तो कम-से-कम दस दिन के लिए मां के भक्त को पूजा सामग्री के लिए पांच सौ रुपये खर्च करने होंगे. वैसे पूरे विधि-विधान से पूजा की, तो पांच हजार भी कम है.

बाजार में इस समय घी 250 से लेकर 480 रुपये प्रति किलो है. पूजा के लिए लोग 300 से 500 रुपये प्रति किलो तक की घी खरीद रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि नवरात्र के मौके पर 30 से 40 फीसदी मांग बढ़ जाती है. इसके लिए एक माह पूर्व से तैयार करना पड़ता है. कुछ ग्राहकों ने बताया कि पूजा ने नाम पर बिकने वाला घी किसी काम का नहीं होता है. इस कारण ब्रांडेड घी खरीद रहे हैं. बाजार में इस समय लोकल घी 400 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. वहीं, ब्रांडेड घी 410 रुपये व पंतजलि 480 रुपये व अमूल्य 385 रुपये प्रति किलो है.

पूजा सामग्री के बाजार भाव :

चुनरी : 20 से 800 रुपये

माला : 40 से 600 रुपये

आसन : 50 से 600 रुपये

आसनी कंबल : 65 से 85

कपूर : 1000 रुपये प्रति किलो

सूखा नारियल : 15 से 30

कच्चा नारियल : 25 से 40

हुमाद बना : 1000 प्रति किलो

आम की लकड़ी : 20 रुपये प्रति किलो

तिल का तेल : 160 प्रति किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें