कोर्ट के आदेश पर हुई दखल-दहानी
Advertisement
कोर्ट के आदेश पर हुई दखल-दहानी
कोर्ट के आदेश पर हुई दखल-दहानी कार्रवाई. मकान को जेसीबी से हटाया गया, लंबे समय से चल रहा था मामला सर्वोच्च न्यायालय तक गया था मामला मुंसिफ 2 के कोर्ट से दखल-दहानी करायी गयी भगवानपुर हाट : इजराय बाद संख्या 02/15 में मुंसिफ 2 के कोर्ट ने उषा शर्मा वो. बनाम अनिल कुमार गुप्ता वो. […]
कार्रवाई. मकान को जेसीबी से हटाया गया, लंबे समय से चल रहा था मामला
सर्वोच्च न्यायालय तक गया था मामला
मुंसिफ 2 के कोर्ट से दखल-दहानी करायी गयी
भगवानपुर हाट : इजराय बाद संख्या 02/15 में मुंसिफ 2 के कोर्ट ने उषा शर्मा वो. बनाम अनिल कुमार गुप्ता वो. के मामले में भगवानपुर बाजार में दखल-दहानी का आदेश निर्गत किया था. बुधवार को काफी संख्या में पुलिस बल (महिला, पुरुष) की उपस्थिति में मुद्दई उषा शर्मा को दखल कब्जा दिलाया गया. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था. सिविल कोर्ट से हारने के बाद अनिल गुप्ता हाइकोर्ट गये, जहां से उनके विरुद्ध आदेश पारित हुआ.
उसके बाद उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, वहां भी वे हार गये. इसके बाद दखल कब्जा दिलाने के लिए इजराय बाद दाखिल किया गया. बुधवार को सिविल कोर्ट के नाजिर जयकिशोर शर्मा एवं भगवानपुर हाट के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार की मौजूदगी में कब्जा दिलाया गया. खाता संख्या 27 सर्वे नंद 40 रकबा एक कट्टा पांच धुर पर विवाद था. इसके मुदालहम द्वारा मकान तामिर किया गया था. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा. डुगडुगी बजा कर दखल की घोषणा कोर्ट से आये लोगों ने की. बाद में जेसीबी मशीन से पुराने मकान को ढाह दिया गया. मकान में रखे
समान की जब्ती सूची बनाकर उसे मकान से निकाल कर डिग्रीधारी के जिम्मे दिया गया.
जेसीबी से मकान तोड़ता मजदूर देखने के लिए लोगों की लगी भीड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement