सीवान / गुठनी : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह डरैला गांव के समीप से एक इनोवा कार से 1400 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गये तस्करों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव निवासी हकीम हुसैन का पुत्र आफताब हुसैन तथा दूसरा यूपी के गोरखपुर क्षेत्र के बेलीपार थानांतर्गत एकला बाजार निवासी राधेश्याम निषाद का पुत्र शैलेश निषाद है. वहीं, जिस वाहन से शराब बरामद हुई, वह इनोवा गाड़ी गोरखपुर की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 बीवाइ-3040 है. बरामद शराब वी-जॉन स्पेशल व्हिस्की है. बरामद बोतल 180 एमएल की है.
पुलिस का मानना है कि शराब की तस्करी कर उसे बिक्री के लिए रघुनाथपुर ले जाया जा रहा था. उसे उत्तर प्रदेश के किसी शहर से लायी जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि गुठनी के रास्ते भारी मात्रा में यूपी से शराब लायी जा रही है. सूचना पर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने जाल बिछाया और गुठनी के डरैला व सेमाटार गांव के बीच अपनी पूरी टीम के साथ धंधेबाजों को शराब सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की.