सीवान : नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी शमशीर कैफ उर्फ बंटी के घर कुर्की जब्ती के वारंट तामील होने के दूसरे दिन शनिवार की सुबह कैफ के परिजन व समर्थक पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर आये. लोगों ने डीएवी कॉलेज मोड़ पर रोड पर अवरोध रख कर रोड को जाम कर दिया. […]
सीवान : नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी शमशीर कैफ उर्फ बंटी के घर कुर्की जब्ती के वारंट तामील होने के दूसरे दिन शनिवार की सुबह कैफ के परिजन व समर्थक पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर आये. लोगों ने डीएवी कॉलेज मोड़ पर रोड पर अवरोध रख कर रोड को जाम कर दिया. उसके बाद रोड पर टायर जला कर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.
परिजनों व समर्थकों को आरोप था कि कैफ बंटी को पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा रही है. प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैफ को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने कई बार प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया.
इस दौरान पुलिस व प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई.उसके बाद नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पहुंचे तथा लोगों से पहले बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास की, लेकिन जब लोग मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ कर जाम को हटाया. अपराह्न करीब तीन बजे पुलिस रोड का पूरी तरह से खाली कराने में सफल रही.
राजदेव हत्याकांड : आरोपितों से दूसरी बार सीबीआइ की टीम ने की पूछताछ
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए सीबीआइ ने रविवार को दूसरी बार जेल में बंद आरोपितों से गहन पूछताछ की. यह पूछताछ रविवार को दोपहर में शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. हत्याकांड के मुख्य आरोपित लड्डन मियां समेत सभी छह अारोपितों से सीबीआइ के अधिकारियों ने शनिवार को भी अहले सुबह से 11 बजे दिन तक पूछताछ की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में शूटर लड्डन मियां ने शहाबुद्दीन से करीबी संबंध की बात को स्वीकार किया है. सीबीआइ अधिकारी हत्याकांड के मुख्य शूटर सन्नी से विभिन्न प्रकार के सवालों में घेर कर गहन पूछताछ कर रही है.
नाबालिग से दुष्कर्म को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, पथराव
आजमनगर ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपित को फांसी देने की मांग को लेकर पीड़ित नाबालिग के गांव वालों ने सालमारी अांबेडकर चौक पर शनिवार की सुबह टायर जला कर चौमुहानी रास्ते को जाम कर पुलिस-प्रसाशन के विरोधी में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान चौमुहानी रास्ते से लोग जबरन जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. पुलिस-प्रसाशन ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चटकाई.
लाठी चार्ज से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर रोड़े बरसाने शुरू कर दिये. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. बचाव में पुलिस ने चार चक्र गोलियां हवा में गोली चलायी. जिसके बाद प्रदर्शनकारी तीतर-बीतर हो गये. इस बीच दो समुदायों के बीच राइट फैलने की अफ़वाह से सालमारी बाज़ार की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी.
आम लोग भी गिरते पड़ते अपने गंतव्य की ओर भागने लगे. ख़ास कर महिलाएं और बच्चे दहशत में थे. एसडीओ फ़िरोज अख्तर ने पीड़िता के गांव वालों तथा प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि आरोपी ने जघन्य अपराध किया है. प्रसाशन उसके लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगी. इसका भरोसा दिया गया तब प्रदर्शनकारी अपने-अपने घर को लौटे. रोड जाम खत्म होने के बाद सालमारी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
हर चौक चौराहों पर उनकी एक-एक टुकड़ी मुस्तैद कर दी गयी थी. इससे पूर्व दुकानदार दहशत से दुकाने बंद कर अंदर बंद हो कर रह गये थे. स्थिति बिगड़ता देख डीएम ललन जी शनिवार की शाम सालमारी ओपी पहुंचे और शांति समिति की बैठक बुलाकर मामले को सुलझाया. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी को कानून कड़ी से कड़ी सजा देगी. इसके लिए प्रशासन कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, आमलोगों, बुद्धिजीवियों से शांति बनाये रखने का अाह्वान किया.