बड़हरिया : थाना क्षेत्र के महबूब छपरा गांव में एक अधेड़ महिला को डायन के नाम पर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के महबूब छपरा के गुरुचरण साह की पत्नी संपत्ति देवी को उसी गांव के महंत साह के परिजनों ने 14 सितंबर की शाम को डायन बता कर मारना-पीटना शुरू कर दिया.
उस वक्त पीड़िता अपने घर में खाना रही थी. इसी बीच डायन का शोर मचाते आये लोगों ने उन्हें घर से बाहर खींच लिया व डायन कह कर पीटने लगे. जब पीड़िता के बेटा -बेटी उन्हें बचाने पहुंचे, तो दरिंदों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में घायल संपत्ति देवी उनकी पुत्री पूनम कुमारी (15) का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. डॉक्टरों ने संपत्ति देवी को सीवान रेफर कर दिया. पीड़िता ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में महंत साह, उनकी पत्नी विदांती देवी, उनकी पुत्री नीतू देवी व दामाद राजेश साह, पुत्री सरोज कुमारी, निकी कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित नौ लोगों को आरोपित किया है.