Advertisement
377 सेविका व सहायिकाएं की जायेंगी बहाल
पहल. जिले के आंगनबाड़ी केंद्र होंगे सशक्त, तैनाती के लिए शुरू हुई चयन प्रक्रिया सीवान : नन्हें बच्चों की सेहत व शिक्षा की जिम्मेवारी उठा रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब और सशक्त होंगे. केंद्र के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर चयन के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिले में […]
पहल. जिले के आंगनबाड़ी केंद्र होंगे सशक्त, तैनाती के लिए शुरू हुई चयन प्रक्रिया
सीवान : नन्हें बच्चों की सेहत व शिक्षा की जिम्मेवारी उठा रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब और सशक्त होंगे. केंद्र के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर चयन के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिले में और 377 सेविकाएं व सहायिकाएं बहाल की जायेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए ग्राम पंचायतों के सभी वार्डों में केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. इन स्थानों के अलावा पूर्व में रिक्त सेविका व सहायिका के पदों पर भरती की जानी है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले में शासन द्वारा 2912 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं. हालांकि इनमें 2720 केंद्र ही चालू हालत में हैं. वहां विभागीय स्तर पर छोटे बच्चों के शिक्षण कार्य व उनके सेहत के लिहाज से पोषाहार समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं.
पारिवारिक मासिक आय की सीमा हुई दोगुनी : आंगनबाड़ी केंद्रों में अब तैनात की जानेवाली सेविका व सहायिका के चयन के आधार के लिए पूर्व में मासिक आय की तय की गयी सीमा को अब दोगुनी कर दी गयी है. अब चयन में वे ही भाग लेंगी, जिनके परिवार की मासिक आय 12 हजार रुपये से अधिक है. पूर्व में यह सीमा छह हजार रुपये तक ही थी. इसके अलावा पीडीएस दुकानदार की पत्नी या बहू का चयन नहीं किया जा सकता है.
सेविका के प्रस्तावित पद
आंदर 20
बड़हरिया 59
बसंतपुर 06
भगवानपुर हाट 16
दरौली 07
दरौंदा 12
गोरेयाकोठी 29
गुठनी 08
हुसैनगंज 11
नौतन 08
लकड़ीनबीगंज 10
सिसवन 14
सीवान सदर 13
पचरूखी 14
महाराजगंज 30
मैरवा 21
रघुनाथपुर 20
जीरादेई 37
हसनपुरा 30
वार्डवार आवेदन किये जा रहे आमंत्रित
सेविका व सहायिका के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वार्डवार आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. आमसभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें चयन की प्रक्रिया पूरी होगी.
राजकुमार यादव, डीपीओ, आइसीडीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement