Advertisement
जाम से निजात दिलाने के लिए नप की पहल
सड़क का होगा चौड़ीकरण, लगेंगे डिवाइडर अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक नगर पर्षद करायेगा कार्य एक करोड़, 30 लाख की है योजना सीवान : जाम से निजात दिलाने के लिए नप ने पहल शुरू कर दी है. नगर क्षेत्र में आये दिन लग रहे जाम को देखते हुए नगर पर्षद शहरी क्षेत्र में सड़क […]
सड़क का होगा चौड़ीकरण, लगेंगे डिवाइडर
अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक नगर पर्षद करायेगा कार्य
एक करोड़, 30 लाख की है योजना
सीवान : जाम से निजात दिलाने के लिए नप ने पहल शुरू कर दी है. नगर क्षेत्र में आये दिन लग रहे जाम को देखते हुए नगर पर्षद शहरी क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण व डिवाइडर लगायेगा. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू होंगे. अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक एक करोड़ 30 लाख की लागत से सड़क की दोनों तरफ चौड़ीकरण होगा और सड़क के बीच डिवाइडर लगेंगे. इसको लेकर निविदा भी निकाल दी गयी है. लगभग एक किलोमीटर से अधिक दूरी का कार्य होगा. इससे काफी राहत मिलेगी
.
डिवाइडर व चौड़ीकरण पर राशियों के खर्च : नगर पर्षद की नगर निधि के तहत होने वाले कार्य में सड़क के चौड़ीकरण पर लगभग एक करोड़ की राशि खर्च होगी. वहीं, डिवाइडर लगाने पर 30 लाख 23 हजार तीन सौ रुपये खर्च होंगे. इसके तहत अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य पांच फुट दोनों साइड में होगा, ताकि लोगों को फुटपाथ पर आने-जाने में परेशानी न हो सके. इससे मुख्य सड़क से वाहन गुजर सकेगी व जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सकेगी. जाम लगने की समस्या अब आये दिन बनी रहती है. इसी को देखते हुए नगर पर्षद ने यह निर्णय लिया है.
ये होगा फायदा : अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक डिवाइडर लग जाने व सड़क की चौड़ीकरण हो जाने से लोगों को आने-जाने में काफी आसानी होगी. सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से सड़क पर और जगह हो जायेगी. इसके लिए सड़क की दोनों तरफ के अतिक्रमण को भी हटाया जा सकता है. इसके बाद ही यह निर्माण होगा. वहीं, सड़क के बीच में डिवाइडर लग जाने से लोग बेतरतीब ढंग से वाहन को नहीं चला सकेंगे. इससे सड़क पर जाम की स्थिति काफी कम हो जायेगी. इस कार्य के होने से महाराजगंज अनुमंडल व सदर अनुमंडल क्षेत्र के अधिकतर ब्लॉक के लोगों को आने-जाने में काफी फायदे होंगे.
विभागीय प्रक्रिया शुरू
नगर क्षेत्र में एक करोड़ 30 लाख की लागत से सड़क का चौड़ीकरण व डिवाइडर का निर्माण होगा. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इससे जाम की समस्या से काफी निजात मिलने की उम्मीद है.
बबलू चौहान, नगर सभापति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement