एक दशक से खराब पड़ी है जलमीनार
Advertisement
भूमि का चयन बिहार राज्य जल पर्षद ने नगर पर्षद के सहयोग से किया
एक दशक से खराब पड़ी है जलमीनार सीवान : नगर क्षेत्र के अड्डा नंबर दो के समीप नया बाजार यूपी स्कूल के पीछे बनी जलमीनार लगभग एक दशक से खराब पड़ी हुई है. विभाग की लापरवाही उदासीनता से इसकी आज तक मरम्मत नहीं होने के कारण खराब पड़ी हुई है. पीएचइडी ने अन्य जलमीनारों को […]
सीवान : नगर क्षेत्र के अड्डा नंबर दो के समीप नया बाजार यूपी स्कूल के पीछे बनी जलमीनार लगभग एक दशक से खराब पड़ी हुई है. विभाग की लापरवाही उदासीनता से इसकी आज तक मरम्मत नहीं होने के कारण खराब पड़ी हुई है. पीएचइडी ने अन्य जलमीनारों को नगर पर्षद को सौंप दिया है. लेकिन, खराब होने के कारण आज तक नगर पर्षद ने इस जलमीनार को अधीन नहीं लिया है. नगर पर्षद के इओ आरके लाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के लगभग सात जलमीनारें सही हैं. जिससे जलापूर्ति हो रही है. एक जलमीनार काफी दिनों से खराब पड़ी हुई है. इसे नगर पर्षद से नहीं ली गयी है.
जलमीनार व ट्यूबवेल निर्माण में लगभग तीन कट्ठा लगेगी जमीन : नगर के पूर्वी खुर्माबाद, चकिया, मखदुमसराय व दाहा नदी के समीप बननेवाली जलमीनार व ट्यूबवेल निर्माण में लगभग 3 कट्ठा से अधिक जमीन लगेगी. इसको लेकर पटना से विभाग के आये इंजीनियरों ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है. अनुमान है कि जल्द ही निर्माण कार्य हो जायेगा. यह सभी निर्माण अमृत योजना के तहत हो रहा है. वार्डों में अभियान चला कर पाइप लाइन भी पहले फेज के तहत बिछायी जायेंगी, ताकि लोगों के घरों तक पानी पहुंच सके.
पूरे शहर को 09 जोनों में बांटा है विभाग ने
बिहार राज्य जल परिषद ने पूरे नगर क्षेत्रों को नौ जोनों में बांटा है. इसमें पांच जोनों में पहले से ही जलमीनार से पानी की आपूर्ति लोगों के घरों तक हो रही थी. सर्वे के दौरान मालूम चला कि चार जोनों में आज भी पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है. इसी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में चार जलमीनार बनाने का विभाग ने निर्णय लिया. इसके बाद यह सभी प्रक्रिया शुरू हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement