27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के मकान पर शहाबुद्दीन समर्थकों का जमघट

बकरीद के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं का आयोजित हुआ सहभोज सीवान : बुधवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन नगर थाने के आशीनगर नई किला में मकान पर गये, जहां घंटों कार्यकर्ताओं के साथ गुजारा. यहां कार्यकर्ताओं के लिए बकरीद का भोज आयोजित था. यहां लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा. जेल से बाहर आने के […]

बकरीद के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं का आयोजित हुआ सहभोज

सीवान : बुधवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन नगर थाने के आशीनगर नई किला में मकान पर गये, जहां घंटों कार्यकर्ताओं के साथ गुजारा. यहां कार्यकर्ताओं के लिए बकरीद का भोज आयोजित था. यहां लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा. जेल से बाहर आने के चार दिन बाद पहली बार वे अपने घर से निकले. इसके बाद सीधे नई किले के भवन पर पहुंचे. समर्थकों का कहना है कि इसके साथ ही अब गुरुवार से जिले के भ्रमण पर पूर्व सांसद निकलेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम तय किया है. पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन द्वारा नगर थाने के आशीनगर नई किला में विशाल आवासीय भवन का डेढ़ दशक पूर्व निर्माण शुरू कराया गया था.
हसनपुरा में आज होगा शहाबुद्दीन का स्वागत : हसनपुरा. राजद के पूर्व सांसद डॉ. मोहमद शहाबुद्दीन गुरुवार को हसनपुरा आयेंगे. राजद प्रखंड अध्यक्ष शारीक इमाम ने बताया कि पूर्व सांसद को 13 वर्षों के बाद इस क्षेत्र में आने से उनका जबरदस्त स्वागत किया जायेगा. प्रखंड के सहुली होते हुए हसनपुरा बड़ी चट्टी होकर रजनपुरा होते हुए हरपुर कोटवा के इस्लामपुर गांव स्थित फार्म हाउस जायेंगे. वहां क्षेत्र के लोगों से मिल कर रू-ब-रू होंगे. स्वागत की तैयारी में एक दिन पूर्व शाहनवाज अहमद, राजू चौरसिया, सोनू अली, शर्मा यादव, मारवाड़ी यादव, कौसर अली, मुन्ना चौधरी लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें