सीवान : विभिन्न अदालतों में तैनात चार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों का हाइकोर्ट के आदेश पर गैर जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं, पिछले कई महीनों से खाली चल रहे एक कोर्ट में जज की नयी तैनाती हुई है.
Advertisement
चार न्यायाधीशों का गैर जिलों में हुआ ट्रांसफर
सीवान : विभिन्न अदालतों में तैनात चार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों का हाइकोर्ट के आदेश पर गैर जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं, पिछले कई महीनों से खाली चल रहे एक कोर्ट में जज की नयी तैनाती हुई है. दो दर्जन से अधिक अदालतों में से अब भी एक दर्जन अदालतों में जज […]
दो दर्जन से अधिक अदालतों में से अब भी एक दर्जन अदालतों में जज व न्यायिक दंडाधिकारियों के पद खाली पड़े हैं. इनमें से दो दिन पूर्व हाइकोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन जजों के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ है. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव का पटना जिला के व्यवहार न्यायालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी धीरज कुमार मिश्र का बेगूसराय जिले में मुंशिफ कोर्ट में,
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश पांडेय का मुंगेर में व अरविंद कुमार गुप्ता का एसडीजेएम के कोर्ट में स्थानांतरण हुआ है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को यहां अष्टम अवर न्यायाधीश बनाया गया है. प्रथम मुंशिफ ओमशंकर की सब जज बारह के पद पर पदोन्नति हुई है. पूर्णिया में तैनात रहे नीतेश कुमार को यहां एसडीजेएम के पद पर तैनाती मिली है. कई कोर्ट खाली रहने से हजारों की संख्या में मुकदमे लंबित पड़े हैं.
एक कोर्ट में जज की हुई नयी तैनाती
कई कोर्ट खाली रहने से हजारों की संख्या में मुकदमे हो रहे लंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement