मैरवा : थाना क्षेत्र के मैदनिया पुल से वैगनआर कार में 190 बोतल विदेशी शराब ले जा रहे दो तस्करों को मैरवा पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया़ दोनों सीमावर्ती प्रतापपुर से शराब खरीद कर सीवान ले जा रहे थे़ मैदनिया को ओर सेफ जोन समझ अक्सर धंधेबाज उस रास्ते ही जा रहे हैं, परंतु पुलिस ने भी हर मार्ग पर अपना गुप्तचर छोड़ रखा है़ उसी सूचना के आधार पर दोनों को सोमवार की रात साढ़े आठ बजे एसआइ रामनरायण राम ने कार का पीछा कर धर लिया़
पकड़े गये धंधेबाज हुसैनगंज थाना के प्रतापपुर निवासी विनोद यादव व पैगंबरपुर निवासी हृदयानंद सिंह हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि कार से ले जायी जा रही शराब की सूचना मिली थी, जिसे 190 बोतल विदेशी शराब कार से बरामद किया गया़ दोनों को जेल भेज दिया गया़ वहीं, थानाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में इंगलिश गांव में छापेमारी कर 50 बोतल देशी शराब व दो लीटर महुआ शराब के साथ कमला पासी को गिरफ्तार किया गया़ उसे भी जेल भेज दिया गया़