अदा की गयी बकरीद की नमाज, गले मिल कर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद
Advertisement
मांगी अमन व खुशहाली की दुआ
अदा की गयी बकरीद की नमाज, गले मिल कर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद सीवान : एक-एक दिन का इंतजार करते आखिरकार मंगलवार को वह खुशी का दिन आ ही गया, जब मुसलमान भाइयों ने एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों की मसजिदों में लोगों ने […]
सीवान : एक-एक दिन का इंतजार करते आखिरकार मंगलवार को वह खुशी का दिन आ ही गया, जब मुसलमान भाइयों ने एक-दूसरे को गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों की मसजिदों में लोगों ने ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज अदा की तथा अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. इस अवसर पर सुरक्षा का भी व्यापक इंतजाम किये गये थे. ईदगाहों से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. शहर स्थित नवलपुर ईदगाह, चौक बाजार बड़ी मसजिद में सुबह 08.30 बजे जहां मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा की.
वहीं, दूसरी ओर रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित मसजिद, कागजी मुहल्ला स्थित मसजिद, नया किला चिक टोली मसजिद, शेख मुहल्ला ग्यारहवीं मसजिद, पुरानी किला मसजिद व मसजिद सिद्दीकी शेख मुहल्ले में 07.30 बजे नमाज पढ़ी गयी. नवलपुर ईदगाह पर सुरक्षा के मद्देनजर एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव, डीपीआरओ दिनेश कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, बीडीओ बसंत कुमार व नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कमान संभाल रखी थी.
रघुनाथपुर/दरौली से संवाददाता के अनुसार, ईद-उल-जोहा (बकरीद) का पर्व प्रखंड सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया़ इस दौरान प्रशासन की ओर से प्रखंड के प्रमुख मसजिदों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे़ प्रशासन द्वारा रघुनाथपुर, खुजवा, पंजवार आदि जगहों पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गयी थी, जिनमे रघुनाथपुर बाजार में पुअनि राजकुमार राम, पंजवार में पुअनि दिनेश कुमार व खुजवा में सअनि रामनरेश सिंह को तैनात किया गया था.
थानाप्रभारी सरोज कुमार पूरे प्रखंड के सभी इदगाहों व मसजिदों का जायजा लेते रहे़ इस दौरान मिर्जापुर, सलेमपुर, राजपुर, नरहन, पतार, साईर्पुर अकटही, सुलतानपुर, ढोढ़हा, हरनाथपुर, फिरोजपुर सहित अन्य गावों में बकरीद की नमाज अता की गयी व एक-दूसरे को बधाई दी गयी. वहीं, दरौली के पंचमंदिरा घाट के करबला पर नमाजियों ने बकरीद की नमाज अता की. खोर, कृष्णपाली, दोन, हरनाटाड़, टडवा, कर्णपुरा, गौरी, बलिया सहित अन्य गावों में लोगों ने नामज अता कर एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी. इस मौके पर सभी प्रमुख मसजिदों व इदगाहों पर प्रशासन की सख्त तैनाती देखी गयी. प्रखंड क्षेत्र में बकरीद शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.
बड़हरिया से संवाददाता के अनुसार, पूरे प्रखंड में ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति व सौहार्द के बीच मनाया गया. इसके तहत प्रखंड के लौवान, सुरहिया, खानपुर, अटखंभा, महबूब छपरा, तेतहली, हबीबपुर आदि ईदगाहों में मुसलमानों ने ईद की नमाज पढ़ी. साथ ही एक -दूसरों को ईद की बधाइयां दीं. एक-दूसरे के घर जाकर मिठाइयां व सेवइयां खायीं. इस अवसर पर खानपुर ईदगाह सहित अन्य ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे.
हसनपुरा से संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के संबंधित सभी बारहगांवा यथा उसरी बुजुर्ग, उसरी खुर्द, शेखपुरा, हसनपुरा, निजामपुर, खाजेपुर, सरैंया, रजनपुरा, अरंडा सहित अन्य गांवों में मुसलिम भाइयों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक ईद-उल-जुहा (बकरीद) मनाया गया. मंगलवार को नये कपड़े पहन कर साफ-पाक होकर स्थानीय मसजिद व ईदगाहों में नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. इसके बाद कुरबानी की प्रक्रिया शुरू की गयी.
ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुरबानी की याद में मनाया जाता है. इस दिन हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुक्म पर अल्लाह के प्रति अपनी वफादारी दिखाने पर राजी हुए थे. इस दिन किसी जानवर जैसे बकरा आदि की कुरबानी दी जाती है. वहीं ईद-उल-फितर की तरह ईद-उल-जुहा में जकात देना अनिवार्य होता है, ताकि खुशी के इस मौके पर कोई गरीब महरूम न रह जाये. इस दौरान एमएच नगर प्रशासन भी सक्रिय रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement