सीवान : नगर के फतेहपुर मुहल्ले में विधायक व्यास देव प्रसाद के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि विधान सभा चुनाव के बाद महागंठबंधन की सरकार बनते ही यह स्पष्ट हो गया था कि राज्य से कानून का राज खत्म हो जायेगा. आज के माहौल में यह प्रत्यक्ष रूप से दिखायी दे रहा है. उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों में यह देखने को मिला है कि सरकार के सहयोग से किस प्रकार अपराधियों को जेलों से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को जेलों से निकाल कर उन्हें खुली छूट देना चाहती है
. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कानून का राज व मो शहाबुद्दीन दोनों में से किसी एक को चुनना होगा. क्योंकि राज्य में सुशासन व मो शहाबुद्दीन दोनों एक साथ नहीं चल सकते. श्री पांडे ने कहा कि राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 14 सितंबर को पटना में बड़ा धरना आयोजित कर रही है. इसके बाद 15 को सूबे के सभी जिला मुख्यालय तथा 16 सितंबर को सीवान में धरना का आयोजन किया गया है.
सीवान की सभा में मेरे साथ प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार सहित कई प्रांतीय नेता मौजूद रहेंगे. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव, जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, पूर्व विधायक डाॅ देवरंजन, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, जिला महामंत्री राहुल तिवारी, देवेश कांत सिंह, संजय पांडे सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.