35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव व जर्जर तार की समस्या से परेशान हैं लोग

मुहल्लों के विकास के साथ-साथ समस्याओं पर भी नगर पर्षद ध्यान दे रहा है. पर आज भी कई ऐसे हिस्से हैं, जहां रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. जलजमाव व नाली जाम होना आम समस्या है. आज भी मुहल्लों की कई सड़कें अधूरी पड़ी हैं. साथ ही जर्जर तार व बिजली […]

मुहल्लों के विकास के साथ-साथ समस्याओं पर भी नगर पर्षद ध्यान दे रहा है. पर आज भी कई ऐसे हिस्से हैं, जहां रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. जलजमाव व नाली जाम होना आम समस्या है. आज भी मुहल्लों की कई सड़कें अधूरी पड़ी हैं. साथ ही जर्जर तार व बिजली की लचर सप्लाइ से मुहल्ले के लोग परेशान हैं. वार्ड 30 में जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है, जिससे नमाज पढ़ने जाने में काफी परेशानी होती है. मुहल्लों में समय से कूड़े की उठाव नहीं होना आम बात है. प्रस्तुत है वार्ड 30 की स्कैन रिपोर्ट.

सीवान : पुरानी किला सर सैयद चौक से पुरानी किला की तरफ जाने वाली सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि जलनिकासी की समस्या यहां आम बात बन गयी है. मुहल्लों से गुजरने वाले अधिकतर नाले जाम पड़े हुए हैं. जिसकी समय पर सफाई नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसके कारण हल्की बारिश होने के बाद भी पुरानी किला मुहल्ला स्थित मसजिद में जलजमाव हो जाता है,
जिससे लोगों को नमाज पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. जगह- जगह गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है. मुहल्ले से गुजरने वाले विद्युत तार बनिया टोली मुहल्ले में काफी जर्जर हो चुका है, जिसके टूटने से कई बार घटना होने से बची है. बिजली के कभी हाइ व लो वोल्टेज से भी मुहल्ले के लोग परेशान होते हैं. मुहल्ले के प्राथमिक विद्यालय भूमि के अभाव के कारण वार्ड नंबर 28 में शिफ्ट हो गया है, जिससे यहां के बच्चों को पढ़ने जाने के लिए दूसरे मुहल्लों में जाना पड़ता है.
सामुदायिक भवन भी जर्जर हो चुका है, जिसका मरम्मत की जरूरत है. इस मुहल्ल में आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं है. मुहल्ले से गुजरने वाली नाली पर स्लेब नहीं है. बनिया टोली सहित अन्य मुहल्लों में कुछ सड़कें अभी भी कच्ची हैं.
वार्ड की जाम पड़ी नाली.
आज वार्ड नंबर 31 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम मंगलवार को वार्ड नंबर 31 में पहुंचेगी. वहां लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होगी और अगले दिन के अंक में उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा. इसको लेकर टीम सुबह आठ बजे पहुंचेगी.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
मुहल्ले की समस्याओं पर बराबर ध्यान दिया जाता है. जो राशि मिली उससे विकास किया गया है. जो योजनाएं बाकी हैं, उसे मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत पूरा कर दिया जायेगा. बराबर कोशिश रहती है कि मुहल्ले के लोगों को कोई परेशानी न हो. जलजमाव की समस्या पर जल्द ही कोई पहल होगी ताकि इस समस्या से निजात मिल सके.
नसीम अहमद
क्या कहते हैं लोग
मुहल्ले में जलजमाव की समस्या हल्की बारिश होने के बाद हो जाती है. इस समस्या पर आज तक नगर पर्षद और स्थानीय जन प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं गया है. इससे लोगों को आने -जाने में काफी परेशानी होती है.
मो रूकशाद
नाली जाम हो जाने से मसजिद के पास जलजमाव की समस्या बन जाती है, जिससे शुक्रवार को नमाज के दिन काफी परेशानी होती है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी,मगर कुछ नहीं किया गया.
मो आशिक
वार्ड में एक सरकारी विद्यालय था, लेकिन भवन नहीं होने के कारण दूसरे वार्ड में शिफ्ट हो गया है. इससे छात्रों को दूसरे वार्ड में पढ़ने जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.
इमामुद्दीन
वार्ड से गुजरने वाला विद्युत तार जर्जर हो चुका है. इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गयी. लेकिन आज तक इस समस्या पर बिजली विभाग का ध्यान नहीं गया. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, हमेशा खतरा बना रहता है़
नीरज कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें