Advertisement
जिले में कुष्ठ खोजी कार्यक्रम टला
पटना में आयोजित कार्यशाला में मात्र नौ पीएचसी के पहुंचे थे ऑफिसर राज्य कुष्ठ पदाधिकारी ने सीवान सहित नौ जिलों में कार्यक्रम को रोका सीवान . पूरे देश में पांच से 18 सितंबर तक कुष्ठ खोजी कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन, यह कार्यक्रम सीवान जिले में नहीं चल रहा है. हालांकि विभाग द्वारा डोर-टू-डोर जाकर […]
पटना में आयोजित कार्यशाला में मात्र नौ पीएचसी के पहुंचे थे ऑफिसर
राज्य कुष्ठ पदाधिकारी ने सीवान सहित नौ जिलों में कार्यक्रम को रोका
सीवान . पूरे देश में पांच से 18 सितंबर तक कुष्ठ खोजी कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन, यह कार्यक्रम सीवान जिले में नहीं चल रहा है. हालांकि विभाग द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की जांच कर कुष्ठ बीमारी खोजने का प्लान बनाया गया, लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने के दो-तीन दिनों पूर्व इस कार्यक्रम को सीवान में रोक दिया गया. विभाग ने कार्यक्रम को रोकने के पीछे 22 अगस्त को पटना में आयोजित कार्यशाला में सीवान से मात्र नौ पीएचसी के ऑफिसरों के पहुंचने का कारण बताया है.
सीवान से जिला कुष्ठ पदाधिकारी व 19 पीएचसी के मेडिकल ऑफिसरों को भाग लेना था. कार्यशाला में जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा के अलावा भगवानपुर, सिसवन, आंदर, महाराजगंज, लकड़ी नबीगंज, जीरादेई, दरौली, हसनपुरा तथा हुसैनगंज पीएचसी से ही प्रभारी मेडिकल ऑफिसर पहुंचे. इधर, जिला स्वास्थ्य समिति ने भी एक सितंबर के पहले ही पारा मेडिकल वर्करों की बहाली करने के संबंध में अपने हाथ खड़े कर दिये. कर्मचारियों की कमी तथा कार्यशाला में प्रभारी मेडिकल ऑफिसरों के भाग नहीं लेने के कारण ही विभाग ने कार्यक्रम के डेट को टालने का निर्णय लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि कार्यशाला में नौ पीएचसी के ही ऑफसरों को बुलाया गया था. सीवान में अक्तूबर में कुष्ठ खोजी कार्यक्रम चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement