Advertisement
ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस तक खाली हाथ
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के घोबवलिया गांव में ऑनर किलिंग के 10 दिन बीत जाने के बाद आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इससे पुलिस की जांच पर प्रश्नचिह्न लगता दिखाई दे रहा है. अभी पुलिस न पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर सकी है न सीडीआर. घटना के बाद पुलिस का यह दावा […]
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के घोबवलिया गांव में ऑनर किलिंग के 10 दिन बीत जाने के बाद आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इससे पुलिस की जांच पर प्रश्नचिह्न लगता दिखाई दे रहा है. अभी पुलिस न पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर सकी है न सीडीआर.
घटना के बाद पुलिस का यह दावा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चल जायेगा कि युवक-युवती की हत्या हुई है या दोनों ने आत्महत्या की है. सीडीआर के माध्यम से यह पता चलेगा कि इस कांड में किस-किस का हाथ है. घटना के बाद मृत युवक जितेंद्र कुमार साह की मां शिवकुमारी कुंवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर युवती के पिता ईश्वरलाल शर्मा, भाई राजेश कुमार शर्मा, चाचा हृदया शर्मा तथा चचेरे भाई अनिल शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया था.
पुलिस ने युवती के पिता ईश्वरलाल शर्मा को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन अभी तीन अन्य अभियुक्त फरार हैं. पुलिस का दावा है कि तीनों की गिरफ्तारी को ले कई जगह पर छापेमारी की गयी है, लेकिन सफलता नहीं मिली, कांड का मास्टरमाइंड राजेश कुमार शर्मा है. राजेश शर्मा की यदि गिरफ्तारी हो जाती है, तो पुलिस की जांच में बहुत आसानी होगी. वहीं, शिवकुमारी कुंवर आज भी यही रट लगा रही है कि राजेश ने हमरा लाल के मार डाला. इधर, केस के अनुसंधानकर्ता राकेश कुमार रंजन का कहना है कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं सीडीआर के लिए कई बार जिला मुख्यालय गये हैं, लेकिन 10 दिन बीत गये, हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. इससे जांच में परेशानी हो रही है.
ज्ञात हो कि पहली अगस्त की सुबह धोबवलिया गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप एक पेड़ से धोबवलिया निवासी ईश्वरलाल शर्मा की पुत्री सविता कुमारी तथा स्व. बांकेलाल के पुत्र जितेंद्र कुमार साह के शव पेड़ से लटके मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement