गोरखपुर से आये अधिकारियों ने सीवान जंकशन को बेस बना की जांच
Advertisement
ट्रेनों में सघन टिकट जांच के दौरान 150 यात्री मिले बेटिकट
गोरखपुर से आये अधिकारियों ने सीवान जंकशन को बेस बना की जांच करीब 60 हजार भाड़े व जुर्माने वसूल करने के बाद छोड़े गये यात्री सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के सीनियर डीसीएम आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर गोरखपुर के एसीएम एके उपाध्याय व सहायक रजिस्ट्रार एके सुमन के नेतृत्व में गुरुवार को सीवान […]
करीब 60 हजार भाड़े व जुर्माने वसूल करने के बाद छोड़े गये यात्री
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के सीनियर डीसीएम आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर गोरखपुर के एसीएम एके उपाध्याय व सहायक रजिस्ट्रार एके सुमन के नेतृत्व में गुरुवार को सीवान जंकशन को बेस बना कर ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गयी. जांच के दौरान करीब 150 रेल यात्री बेटिकट पकड़े गये. इनसे करीब 60 हजार रुपये भाड़े व जुर्माना वसूलने के बाद इन्हें छोड़ा गया. रेल यात्रियों को जैसे ही सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर टिकट जांच हो रही है,
वैसे ही सीवान-थावे रेलखंड के सभी स्टेशनों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लग गयीं. गुरुवार को सभी स्टेशनों पर रिकॉर्ड रेल टिकटों की बिक्री हुई. जांच टीम ने सीवान जंकशन, कचहरी स्टेशन, जिगना रेलवे क्राॅसिंग सहित कई जगहों पर ट्रेनों को रोक कर टिकट की जांच की. इस दौरान कई पैसेंजर ट्रेनों की जांच हुई.
कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टिकट जांच की गयी. छपरा के सीआइटी आरएन साह ने बताया कि सीवान-थावे रूट में टिकट के कम सेल को देखते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह औचक जांच अभी जारी रहेगी. जांच टीम में सीवान डीसीआइ पीके श्रीवास्तव, थावे डीसीआइ शंभु प्रसाद, बीके श्रीवास्तव, मनोज कुमार, धीरज, पीके मीना शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement