रघुनाथपुर : बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत लगाये जानेवाले सभी बीपीएल परिवारो को बिजली कनेक्शन मे ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी व उद्दंड स्वभाव बरते जाने के खिलाफ गुरुवार को प्रखंड के आदमपुर गांव में मुखियापति रविशंकर सिंह के नेतृत्व में मोरचा खोल दिया़
ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा डीपीआर के आधार पर काम न कर काम में लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही पोल बिना ईंट-कंक्रीट के ही गाड़े जा रहे हैं. इससे हमेशा खतरे की आशंका बनी रहेगी़ वहीं अधिकांश कामों को अधूरा करने का भी आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने बताया कि अधिकतर पुराने पोल पर ही तार की वायरिंग कर बिजली की सप्लाइ दी जा रही है. यह आये दिन किसी-न-किसी खतरे को दावत देगी़ वहीं, कनेक्शन में भी काफी अनियमितता बरते जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया.