सीवान : मैरवा थाने के पुखरेड़ा गांव में रविवार की सुबह में एक युवक ने अपने सगे पिता व भाई को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल पिता का नाम स्वामीनाथ भगत व भाई का नाम उमेश भगत है. घायल पिता ने बताया कि उसका पुत्र उपेंद्र भगत शनिवार की सुबह में रखे पंप सेट को ईंट से मार कर तोड़ दिया.
इसको लेकर शनिवार को कुछ कहा-सुनी हुई. रविवार को जब स्वामी नाथ भगत अपने खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान उपेंद्र भगत चाकू लेकर हमला बोल दिया तथा अपने पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया. अपने पिता को बचाने गये उमेश भगत को भी उसने पीठ में चाकू घोंप दिया. घायल ने बताया कि दूसरे खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसको काफी बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माना. घटना का कारण आपसी पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.