Advertisement
गबन की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कर्मचारी कर रहा काम
सीवान : नगर पर्षद में संविदा पर बहाल कर्मी चंदन कुमर गुप्ता के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज होने व इसके बाद भी कई महत्वपूर्ण कार्यों को देखने के मामले की शिकायत नई बस्ती निवासी अभिषेक आनंद ने जिला पदाधिकारी से की है. आवेदन में श्री आनंद ने कहा है कि कर्मी श्री गुप्ता के […]
सीवान : नगर पर्षद में संविदा पर बहाल कर्मी चंदन कुमर गुप्ता के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज होने व इसके बाद भी कई महत्वपूर्ण कार्यों को देखने के मामले की शिकायत नई बस्ती निवासी अभिषेक आनंद ने जिला पदाधिकारी से की है. आवेदन में श्री आनंद ने कहा है कि कर्मी श्री गुप्ता के विरुद्ध एक वाद अवर मुख्य दंडाधिकारी के यहां लंबित है. वहीं, इसके विरुद्ध नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति के प्रस्ताव दिनांक 25 फरवरी, 2013 एवं 20 मार्च, 2013 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तथा पुन: दिनांक 22 जून, 2013 नप की साधारण बैठक में प्रस्ताव संख्या 06/14 से संविदा अवधि बढ़ाने पर रोक लगा दी गयी थी.
फिर भी कर्मी श्री गुप्ता संविदा पर कार्य कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कार्य करते हुए वे बंदोबस्ती, दुकान आवंटन, शिक्षक नियोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को दख रहे हैं, जो वित्तीय अनियमितता का मुख्य स्रोत है. आवेदन में कहा गया है कि सरकारी पैसे के गबन के पश्चात संविदा कर्मी स्वयं या न्यायालय प्रशासन के निर्देशानुसार गबन की गयी राशि को जमा करने मात्र से ही उसका अपराध तब तक खत्म नहीं होता, जब तक उसे न्यायालय द्वारा दोषमुक्त नहीं कर दिया जाता.
आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि जिसमें वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद रवींद्र यादव द्वारा जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि तत्कालीन जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा भी पत्रांक 1440/सी. दिनांक 14 जून, 2015 को जांच प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ लोकायुक्त के अवर सचिव को भेजा गया था. इसमें श्री गुप्ता के विरुद्ध आरोप को प्रमाणित पाया था. उधर, कर्मी चंदन गुप्ता ने कहा कि मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि राशि मेरे द्वारा पूर्व में ही जमा कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement