Advertisement
सहायक निदेशक ने मांगा स्पष्टीकरण
सीवान : निगरानी विभाग के पत्र के आलोक में आवास विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार झा ने वार्ड पार्षद अनुराधा देवी व सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह लेखापाल प्रेम कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है. सहायक निदेशक ने पत्रांक 5624 के माध्यम से वार्ड पार्षद अनुराधा देवी से कहा है कि निगरानी विभाग के पत्रांक […]
सीवान : निगरानी विभाग के पत्र के आलोक में आवास विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार झा ने वार्ड पार्षद अनुराधा देवी व सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह लेखापाल प्रेम कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है.
सहायक निदेशक ने पत्रांक 5624 के माध्यम से वार्ड पार्षद अनुराधा देवी से कहा है कि निगरानी विभाग के पत्रांक 892, दिनांक 7.02.2012 द्वारा आप पर प्रतिवेदित आरोप संख्या 1 व 2 प्रमाणित पाये गये हैं. प्रमाणित पाये गये आरोपों में नगर पर्षद अवस्थित मजहरूल हक बस पड़ाव की डाक वर्ष 2011-12 के लिए सुरक्षित जमा राशि से 10 प्रतिशत कम राशि पर बंदोबस्ती हुई.
इससे क्षति के साथ-साथ विभागीय वसूली के नाम पर राशि की बंदरबांट की गयी. साथ ही वर्ष 2009-10 के लिए की गयी बंदोबस्ती में मुद्रांक शुल्क की वसूली नहीं किये जाने से लाखों रुपये की क्षति एवं इस संबंध में जान-बूझ कर सचिव सह निबंधन महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा स्मारित पत्र की अनदेखी निजी स्वार्थ के लिए की गयी.
वहीं, दूसरी ओर पत्रांक 5625 के माध्यम से सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह लेखापाल प्रेम कुमार गुप्ता से कहा है कि निगरानी विभाग के पत्रांक 892, दिनांक 7.02.2012 के आलोक में आप पर प्रतिवेदित आरोप संख्या तीन प्रमाणित पाये गये हैं. इसमें कहा गया है कि नगर पर्षद, सीवान के प्रधान सहायक सह लेखापाल पद पर रहते हुए 40 वर्ष की सेवा अवधि के बाद भी सेवानिवृत्त नहीं होकर लाखों रुपये की अवैध निकासी की गयी है. सहायक निदेशक ने 23 अगस्त को पत्र जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement