सीवान : बुधवार को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की साजिश के आरोपित लड्डन मियां उर्फ अजहरूद्दीन बेग के जमानत के आवेदन पर जिला व सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह के कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने पत्रकार हत्याकांड से जुड़े सभी मूल अभिलेख सीजेएम कोर्ट में पेश किये जाने का निर्देश दिया.
अब इसकी सुनवाई आगामी पांच सितंबर को होगी. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का नगर थाने के रामनगर निवासी लड्डन मियां उर्फ अजहरूद्दीन बेग का साजिशकर्ता के रूप में नाम सामने आया्र, जिस पर पुलिस अनुसंधान पूरा कर कोर्ट में अपना आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. लड्डन मियां के जमानत के लिए पूर्व में सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया गया था. उनके अधिवक्ता द्वारा दिये गये आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद एक बार फिर जमानत के लिए जिला व सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह के कोर्ट में आवेदन दाखिल किया गया.
पत्रकार हत्याकांड के सह अभियुक्त विजय गुप्ता के मामले में भी आर्म्स एक्ट में जमानत के लिए जिला जज के यहां आवेदन दाखिल किया गया था, जिस पर बुधवार को सुनवाई के बाद अब सुनवाई के लिए एडीजे दो के न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां गुरुवार को अब सुनवाई होगी.