बड़हरिया : थाना क्षेत्र की प्राणपुर दलित बस्ती में युवक की शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. विदित हो कि प्राणपुर दलित बस्ती के मुन्नीलाल राम का पुत्र रवि कुमार राम (18 वर्ष) सोमवार को अपने मित्रों के साथ मीरगंज महावीरी अखाड़ा मेला देखने गया था. उसके सभी मित्र अपने-अपने घर वापस आ गये. लेकिन, वह साइकिल से गोपालगंज उचकागांव थाना क्षेत्र के इटावां गांव अपने मामा के घर साइकिल से जा रहा था.
इसी दौरान मीरगंज गोपालगंज मुख्य पथ पर इटावां पुल के पास चरपहिया वाहन की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहां उसके परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. वहीं, एक बजे रात में उसके परिजन घर पहुंचे. रवि कुमार का शव देख कर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के रोने से पूरी बस्ती गमगीन हो गयी है. बुधवार की सुबह रवि कुमार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.