28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड स्टेट स्केटिंग में ज्ञान रंजन ने लहराया परचम

नरेंद्र ठाकुर से स्केटिंग हेलमेट हासिल करते सिल्वर मेडल विजेता ज्ञान रंजन तिवारी. मैरवा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम उग्रसेनछापर निवासी ज्ञान रंजन तिवारी पुत्र कुमुद रंजन तिवारी ने उत्तराखंड स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून स्थित इकोल गर्ल्स […]

नरेंद्र ठाकुर से स्केटिंग हेलमेट हासिल करते सिल्वर मेडल विजेता ज्ञान रंजन तिवारी.

मैरवा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम उग्रसेनछापर निवासी ज्ञान रंजन तिवारी पुत्र कुमुद रंजन तिवारी ने उत्तराखंड स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून स्थित इकोल गर्ल्स स्कूल (हुर्रावाला) में हुआ.
इसमें पूरे उत्तराखंड से करीब 300 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस चैंपियनशिप में पथरीबाग (देहरादून) स्थित श्री स्पोर्ट्स एकेडमी के दो प्रतिभागियों ज्ञान रंजन तिवारी और क्रिस माटा ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में ग्राम उग्रसेनछापर निवासी ज्ञान रंजन तिवारी ने एवव-16 में सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र हासिल कर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया.
बाद में श्री स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच दीपक देव भाटिया ने बताया कि ज्ञान रंजन को एकेडमी की संस्थापिका आशिका रतूड़ी समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने प्रोत्साहित किया तथा शुभकामनाएं दीं. इस दौरान ज्ञान रंजन तिवारी को सिल्वर मेडल, स्केटिंग हेलमेट, धन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
उधर, ज्ञान रंजन तिवारी की इस सफलता से मैरवा इलाके में भी खुशी का आलम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें