सीवान : भाकपा माले के 10 वें राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चुनाव शहर के मौलाना मजहरुल हक बस पड़ाव के मुसाफिर खाने में मंगलवार को संपन्न हुआ. प्रतिनिधि चुनाव में कुल 68 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से 46 प्रतिनिधि चुनाव जीत गये. ये सभी सासाराम में 19 से 21 सितंबर तक होनेवाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे.
Advertisement
माले प्रतिनिधियों का हुआ चुनाव
सीवान : भाकपा माले के 10 वें राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चुनाव शहर के मौलाना मजहरुल हक बस पड़ाव के मुसाफिर खाने में मंगलवार को संपन्न हुआ. प्रतिनिधि चुनाव में कुल 68 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से 46 प्रतिनिधि चुनाव जीत गये. ये सभी सासाराम में 19 से 21 सितंबर तक […]
प्रतिनिधि चुनाव के मौके पर आये प्रतिनिधि प्रत्याशी व जिले के कार्यकर्ताओं से जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज हम सम्मेलन ऐसे समय में करने जा रहे हैं, जब पूरे देश में मोदी की सरकार महंगाई और बेराेजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल है. देश में कोई भी तबका आज सुरक्षित नहीं है. एससी, एसटी व ओबीसी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भारी कटौती. वहीं मंत्रियों व सांसदों को भारी सहूलियतें मिल रही है. इस सरकार की गरीब विरोधी झलक साफ दिखाई दे रही है.
बिहार की नीतीश सरकार भी दलित छात्रों की मांग मानने के बजाय उलटा उन पर लाठी चलवा रही है. गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने के वादे से सरकार मुकर रही है. मोदी सरकार की तरह ही बिहार सरकार छात्रवृत्ति में कटौती कर बिहार के गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है. गरीबों को अनाज के बदले पैसा योजना लागू कर नीतीश सरकार अब गरीबों के मुंह से रोटी छीनने में भी पीछे नहीं है. चुनाव के पर्यवेक्षक गोपालगंज के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement