दरौंदा़ : थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में एलआइसी एजेंट व पीडीएस डीलर के पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है़ मालूम हो कि 14 अगस्त की रात पुष्पकांत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के घर की छत पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी़ इस मामले में पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह व उनके दो पुत्र अनूप सिंह व अनुज सिंह को आरोपित है़ं आरोपितों पर कोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी कर चुका है़ पुलिस ने अब इश्तेहार जारी करने का अनुरोध किया है. अनुमति मिलने पर अनिल सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा.
इसके बाद पुलिस कुर्की जब्ती की प्रक्रिया अपनायेगी़ मृतक के पिता एक हत्याकांड के गवाह हैं. इसलिए आरोपितों द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही थी़ पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता धमकी से नहीं डरे, तो उनके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है़ एक साल के अंदर इस गांव में चार लोगों की हत्या हो चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुन्ना सिंह हत्याकांड के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सगे-संबंधियों और उनके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.