दरौंदा : प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव एवं विकासमित्रों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. बीडीओ ने बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए सिरसांव पंचायत को चयनित किया गया था. इसके अलावा हडसर, पांडेयपुर आदि पंचायत में भी इस योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने पर लाभुकों के बीच कैंप लगा कर 12 हजार रुपये का चेक वितरित किया जायेगा.
पंचायत सचिवों एवं विकासमित्रों को पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि चल रहे विकास कार्य में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सरोज कुमार पंचायत सचिव सुदामा राम, जोगनाथ राम आदि उपस्थित थे.