सीवान : शनिवार की सुबह में अपराधियों ने एक युवक को नशा खिला कर लूटने के बाद चलती गाड़ी से मुफस्सिल थाने क बरहनी चंवर के समीप सुनसान जगह पर फेंक दिया़ सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भरती कराया़ सुबह से ही ओरमा पंचायत का चौकीदार युवक के परिजनों का पता करने में जुटा रहा़ शाम में युवक की पहचान सुमित कुमार यादव के रूप में हुई, जो गोपालगंज जिले के मांझा थाने के सरेया गांव के राम इकबाल प्रसाद यादव का पुत्र है़
सूचना मिलते ही युवक के माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे तथा अपने पुत्र की हालत देख रोने लगे़ पिता ने बताया कि उसका पुत्र खाड़ी देश सऊदी में काम करने गया था़ वह बिना सूचना दिये कंपनी बंद हो जाने के कारण घर लौट रहा था़ होश आने पर युवक ने बताया कि शनिवार की रात में वह सीवान जंकशन पर ठहरा था़ उसी दौरान सीवान जिले के जामोबाजार के खुलासा गांव के तीन युवक मिले तथा कोल्ड ड्रिंक्स में नशा खिला कर उसके 15 हजार रूपए और कीमती सामान लूट लिये.
उसने बताया कि बेहोश होने के बाद उसे कुछ भी पता नहीं है़ उसने बताया कि वह तीनों युवकों को पहचानता है़ इधर, पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि उसे पूरी तरह होश नहीं आने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका़ उन्होंने बताया कि बयान लेने के लिए उसे बुलाया गया है.