Advertisement
शहर में महावीरी मेले को लेकर निकला जुलूस
सीवान : शहर में लगनेवाले महावीरी मेले को लेकर गुरुवार की रात शहर में विभिन्न अखाड़ाें द्वारा जुलूस निकाला गया. इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. बड़ी मसजिद के समीप लक्ष्मण रेखा के पास अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौजूद […]
सीवान : शहर में लगनेवाले महावीरी मेले को लेकर गुरुवार की रात शहर में विभिन्न अखाड़ाें द्वारा जुलूस निकाला गया. इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. बड़ी मसजिद के समीप लक्ष्मण रेखा के पास अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. महावीरी अखाड़े को शांतिपूर्ण पूर्वक कराने के लिए संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे.
महावीरी अखाड़े के दौरान लोगों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. अखाड़े व जुलूस के दौरान आॅर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध रहा. अखाड़ा रात्रि के बारह बजे निकाला गया. इसने अपने गंतव्य स्थानों से हो कर शांति वट वृक्ष, लक्ष्मण रेखा व मसजिद के समीप से गुजरते हुए मुख्य चौक-चौराहे का भ्रमण किया. इस दौरान लगाये जा रहे जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. असामाजिक तत्वों पर ध्यान देने के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे थे. प्रशासन हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करा रहा था. शनिवार को जिला मुख्यालय में मुख्य मेले का आयोजन होगा. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.
इसके लिए पुलिस बल दिन भर भ्रमण करते नजर आये. एक दिन पूर्व ही महावीरी अखाड़े को लेकर फ्लैग मार्च भी निकाला गया. हर मुहल्ले में महावीरी मेले को लेकर राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गयी है, जहां लोग पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे थे. महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष खोला गया है. इसके प्रभार में डीडीसी राजकुमार हैं. इसी तरह बड़ी मसजिद के समीप विशेष कैंप बनाया गया है. सीएस के नेतृत्व में मेडिकल टीम भी तैनात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement