35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कॉलोनी में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ सीवान : सीवान रेलवे जंकशन की आरपीएफ काॅलोनी सहित पूरे जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के गोपाल कृष्ण मंदिर,धर्मसभा बैकुंठधाम निवास के अलावा रेलवे कॉलोनी में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. रेलवे काॅलोनी में […]

पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सीवान : सीवान रेलवे जंकशन की आरपीएफ काॅलोनी सहित पूरे जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के गोपाल कृष्ण मंदिर,धर्मसभा बैकुंठधाम निवास के अलावा रेलवे कॉलोनी में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. रेलवे काॅलोनी में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर अाधारित एक भव्य झांकी लगायी गयी है. इसे देखने के लिए शहर के लोग आ रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर भक्ति जागरण का कार्यक्रम रात्रि में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर दर्शक रात भी भक्ति में गोता लगाते रहे. करीब पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम को सांम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है.

धूमधाम से मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी : सिसवन. प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय चैनपुर के आदर्श कॉलोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनायी गयी. बीके सुधा बहन जी ने बताया कि संसार में यदि कोई बहुत ही सुंदर होता है तो लोग कहते हैं, इसे तो भगवान ने अपने हाथों से रचा है, कोई ऐसा भी कहते हैं ब्रह्मा जी अथवा विश्वकर्मा ने अपने सारी कारीगरी लगा दी है़ ऐसे ही न्यारे तत्वों से विधाता ने रचा था. श्री कृष्ण को हम उस अत्यंत मोहक दृष्य को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देते हैं. इस मौके पर श्री कृष्ण की झांकी दिखायी गयी और कुमारी आकांक्षा ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, कुमारी नंदनी, रेणु, रवि, भानू आदि समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे़

हाथी-घोड़ा, पालकी, जै कन्हैया लाल की का लगाया नारा : दरौंदा़ श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भक्तों में उल्लास रहा़ आम दिनों में रात में शांत हो जानेवाला शहर गुरुवार की रात के 12 बजे के साथ ही मंदिरों में बजने वाले शंख, झाल, घंटे ही आवाज के साथ लड्डु गोपाल व जय कृष्ण के जयघोष से पूरा शहर एवं देहाती क्षेत्र गूंज उठा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर के परिसर में शाम से ही मेला का दृश्य रहा़ मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की मनमोहक झांकी देखने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देर रात तक वहां जमी रही़ वहीं प्रखंड के अन्य मंदिरों बगौरा स्थित जीतेश्वर नाथ मंदिर, भीखाबांध समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में झूलनोत्सव किया गया़ मौके अरविन्द, सुनील, विकी, मुन्ना, अखिलेश, विकास आदि मौजूद थे़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली गयीं झांकियां : बड़हरिया. प्रखंड के लकड़ी बाजर के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में श्री राधे गायत्री आश्रम के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत श्री कृष्णोत्वस का आयोजन किया गया. इसमें श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित तरह तरह की झांकियां निकाली गयीं. वहीं, शुक्रवार को दिन भर श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन युवकों ने करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गोविंदा ने ने मटकी फोड़ी व जश्न मनाया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बालक व वृद्ध लोगों ने भाग लिया. कथावाचक डॉ रामाशंकर प्रसाद की श्रीकृष्ण कथा चल रही है. पूरे इलाके में राधे-राधे के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बन चुका है. इस अवसर पर समाज सेवी रमेश मिश्र, रामेश्वर प्रसाद, चंद्रशेखर तिवारी, रमेश राम, सुमित्रा देवी, गायक अनमोल तेजा, हीरा साह, अभय, कन्हैया प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें