अवैध शराब निर्माण के पुराने अड्डों की बढ़ी छानबीन
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब सप्लायर विनोद चौधरी
अवैध शराब निर्माण के पुराने अड्डों की बढ़ी छानबीन सीवान : मुबारकपुर की घटना के बाद से एक बार फिर जिला प्रशासन के निशाने पर वे सभी संदिग्ध ठिकाने हैं. जहां शराब बंदी के पूर्व तक शराब निर्माण की शिकायतें मिलती रही है. इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी […]
सीवान : मुबारकपुर की घटना के बाद से एक बार फिर जिला प्रशासन के निशाने पर वे सभी संदिग्ध ठिकाने हैं. जहां शराब बंदी के पूर्व तक शराब निर्माण की शिकायतें मिलती रही है. इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी तेज कर दी गयी है.
सीवान मुबारकपुर शराबकांड के मामले में जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चैनपुर का विनोद चौधरी चढ़ा है. उसके पास से 20 लीटर कथित रूप से कच्ची शराब बरामद हुई है. पुलिस को आशंका है कि विनोद ने ही शराब मुबारकपुर गांव में सप्लाइ की थी, जिसकी जांच की जा रही है.
एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैनपुर ओपी मुख्यालय पर छापेमारी के दौरान संदिग्ध विनोद चौधरी को गिरफ्तार किया गया. घर की तलाशी के दौरान 20 लीटर कथित कच्ची शराब बरामद की गयी. उसे विनोद के मुताबिक ताड़ी बताया जा रहा है. गिरफ्तारी की पुष्ट करते हुए एसडीओ श्री यादव ने बताया कि बरामद शराब केमिकल जैसी लग रही है. इसकी जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा. चैनपुर ओपी प्रभारी रवींद्र पाल द्वारा विनोद चौधरी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement