सीवान : मंगलवार को 70 साल की आजादी जरा याद करो कुरबानी तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाग लेंगे. इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह पर तोरणद्वार बनाये गये हैं.
सांसद ओम प्रकाश यादव ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगह-जगह पर तोरणद्वार बनवाये गये हैं. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री का आगमन सीवान में होगा. इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान जय प्रकाश नारायण, महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद टाउन हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद जीरादेई स्थित राजेंद्र बाबू के आवास पर मंत्री पहुंच कर माल्यार्पण करेंगे.