30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहा नदी में आया उफान

तबाही . सैकड़ों एकड़ फसल हुई बरबाद सिसवन : सरयू नदी में महज दो दिनों से लगातार तेज गति से बढ़ रहे जल स्तर से लोगों को नींद हराम हो गयी है. गंगपुर सिसवन, भागर, कचनार, सिमसिमिया, गयासपुर, साइपुर, सरयू नदी के तटीय बांध पर, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कर्मी निगरानी रख रहे हैं. वहीं, […]

तबाही . सैकड़ों एकड़ फसल हुई बरबाद

सिसवन : सरयू नदी में महज दो दिनों से लगातार तेज गति से बढ़ रहे जल स्तर से लोगों को नींद हराम हो गयी है. गंगपुर सिसवन, भागर, कचनार, सिमसिमिया, गयासपुर, साइपुर, सरयू नदी के तटीय बांध पर, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कर्मी निगरानी रख रहे हैं. वहीं, पानी खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. वहीं, नियंत्रण इकाई के जेइ मनोज कुमार ने बताया कि जहां बांध कमजोर व कटाव की आशंका है,
वहां बोरा में मिट्टी भर कर, बांध की मरम्मत करायी जा रही है. गंगपुर सिसवन के माली टोला व यादव टोले के समीप बांध कमजोर है, अधिकारी अलर्ट हैं. वहीं, दाहा नदी का जल स्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल तेजी से डूब गयी है. इसमें ज्यादातर नयागांव, रामपुर, वावनडीह, भीखपुर, नवादा, बंगरे की बारी, घुरघाट, महानगर गांवों की फसल बरबाद हुई है. वहीं चवरी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने के कगार पर है.
जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, अंचल अधिकारी, सिसवन बांध का पूरी तरह से मुआयना करने में लगे हुए हैं. सीओ रामेश्वर सिंह ने बताया कि पानी इसी तरह तेज गति से बढ़ती रही, तो खतरा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें