सीवान : बहुचर्चित भरत सिंह हत्याकांड में सोमवार को एडीजे दो अवधेश कुमार दूबे कोर्ट सजा सुनायेगा. 12 दिन पूर्व कोर्ट इस मामले में भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी को दोषी करार चुका है. महाराजगंज थाना क्षेत्र के जिगरहवां निवासी भरत सिंह का 17 फरवरी, 2000 को अपहरण कर उनकी हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया गया था. विधानसभा चुनाव में भरत सिंह के भाई दामोदार सिंह निर्दलीय उम्मीदवार थे. उनके मतदान के दिन ही यह घटना हुई थी.
इस मामले में हुसैनगंज थाने के रेनुआ निवासी पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह व उनके पुत्र जितेंद्र स्वामी को आरोपित किया गया. बाद में सुनवाई के दौरान ही उमाशंकर सिंह का निधन हो गया. ऐसे में एकमात्र आरोपित जितेंद्र स्वामी को कोर्ट ने दोषी माना है.