बड़हरिया : पिछले सात माह से सऊदी अरब में फंसे सोने लाल साह के शुक्रवार को घर लौटने पर भामोपाली-राछोपाली गांव में जश्न का माहौल था. हरिचरण साह का 25 वर्षीय पुत्र सोने लाल साह पिछले सात माह से सऊदी अरब के जेद्दा हाइवे कैंप में फंसा हुआ था. 12 सितंबर, 2011 से सऊदी स्थित दमाम में सऊदी ओजर लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था. इसके बाद में जेद्दा में ट्रांसफर कर दिया गया. लेकिन अचानक पिछले सात माह पूर्व कंपनी बंद हो गयी.
सोने लाल का कहना है कि इसके बाद से ही शिविर में समय गुजारना पड़ रहा था. एक शाम के भोजन से दो शाम खाकर गुजारा करना पड़ रहा था. बाद में भारत सरकार की पहल पर अनाज मुहैया कराया जाने लगा. अन्य भारतीयों की तरह यह भारतीय दूतावास पहुंचा, जहां भारतीय दूतावास की मदद से भारत लाया गया.