सीवान : शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय व्हाइट हाउस में जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कार्य समिति का विस्तार व पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया गया. वहीं इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री राम ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाये. केंद्र से बिहार को मिलनेवाले धन में केंद्र द्वारा कटौती की जा रही है.
इसको लेकर राजद आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा. छपरा के राजद जिलाध्यक्ष बलागुंल मोबिन के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर विधायक हरिशंकर यादव, ओसिहर यादव, नंदजी राम, अरविंद गुप्ता, उमेश कुमार, ललन यादव, धर्मनाथ यादव, शैलेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.