Advertisement
आज हड़ताल पर रहेंगे सभी डॉक्टर
सीवान : जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट डॉक्टर शनिवार को एक दिन की सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और भारतीय चिकित्सा संघ, सीवान की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि राज्य में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों पर […]
सीवान : जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट डॉक्टर शनिवार को एक दिन की सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और भारतीय चिकित्सा संघ, सीवान की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि राज्य में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 20 अगस्त को दोनों संघों के डॉक्टर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन चिकित्सीय सेवाओं को छोड़ कर सभी प्रकार की सेवाएं बंद रहेंगी. शुक्रवार की रात बारह बजे से लेकर शनिवार की रात बारह बजे तक चौबीस घंटों की डॉक्टरों की सांकेतिक हड़ताल रहेगी.
बैठक में भाषा के सचिव डॉ. आरएन ओझा व आइएमए के सचिव डॉ. शशिभूषण सिन्हा उपस्थित थे. इधर सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहेगी. लेकिन, आपातकालीन सेवा ओर पोस्टमाॅटर्म का काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement