Advertisement
डेंगू का प्रकोप देख विभाग अलर्ट
सीवान : देश के महानगरों में डेंगू का प्रकोप होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग वहां से आनेवाले ट्रांजिट मरीजों से स्थानीय लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए अलर्ट हो गया है. इसके लिए मरीजों की जांच के लिए जांच किट मंगाये गये हैं. साथ ही सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के […]
सीवान : देश के महानगरों में डेंगू का प्रकोप होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग वहां से आनेवाले ट्रांजिट मरीजों से स्थानीय लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए अलर्ट हो गया है. इसके लिए मरीजों की जांच के लिए जांच किट मंगाये गये हैं. साथ ही सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए एक विशेष वार्ड बनाया गया है.
पिछले साल करीब आधा दर्जन लोग शहर में डेंगू से संक्रमित हो गये थे. वहीं, करीब दो दर्जन से अधिक मरीज दूसरे प्रदेशों से संक्रमित होकर सीवान आये थे. पिछले साल की परेशानियों को देखते हुए इस साल विभाग ने पहले ही तैयारी की है. इधर, नगर पर्षद द्वारा भी शहर में मालाथियान की फॉगिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है. कालाजार विभाग डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटा है.
डेंगू के लक्षण
तीव्र ज्वर के साथ बुखार का आना
सिर में तेज दर्द होना
मांसपेशियों व जोड़ों में तेज दर्द होना
पूरे शरीर में लाल चकते निकल आना
पेट दर्द के साथ लूज मोशन होना
हमेशा चक्कर आना तथा उल्टी करने का मन होना
भूख नहीं लगना तथा काफी कमजोरी महसूस होना
प्लेटलेट्स का बहुत ही कम होना
नाक व पैखाने के रास्ते से रक्तस्राव होना
बचाव के उपाय
कमरे के आसपास रखे पुराने कूलर, टायर व बर्तनों में पानी इकठ्ठा नहीं होने दें
दिन में पूरी बांह के कपड़े पहने, जिससे शरीर पूरी तरह ढका रहे
कमरे में मच्छरदानी लगा कर सोएं
मच्छरों को भगाने के उपायों का उपयोग करें.
बुखार होने पर आइब्रुफेन दवा कभी नहीं ले
बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement