स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय के लक्ष्य को पूरा करने की कवायद
सीवान : स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रक्षाबंधन पर शौचालय भेंट करने का नायाब तरीका ढूंढ़ा गया है. इसके तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड की एक पंचायत में प्रतीक स्वरूप भाई अपनी बहनों को शौचालय रक्षाबंधन पर भेंट करेंगे, जिससे लोगों में शौचालय की अनिवार्यता तय हो सके. हर घर में शौचालय के लक्ष्य को पूरा करने के सरकारी मकसद जन जागरूकता के अभाव में लक्ष्य से काफी पीछे है. ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनाया जाना है.
इसके लिए लाभार्थी को 12 हजार रुपये दिये जाते हैं. ग्रामीण विकास अभिकरण का मानना है कि तमाम कोशिश के बाद भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं है. इसके पीछे लोगों में जागरूकता के अभाव को कारण माना जा रहा है, जिससे अभियान प्रभावित हो रहा है. इसका सबसे बड़ा असर खुले में शौच करने से होनेवाली बीमारियों के रूप में सामने आ रहा है. हालांकि विभाग का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं.इसके बाद भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी लंबी कोशिश करनी होगी.
बहनों को आज देंगे भाई शौचालय : स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक प्रखंड की एक ग्राम पंचायत में रक्षाबंधन पर समारोह आयोजित होंगे. इसमें बहनों को रक्षा सूत्र बांधने पर भाई शौचालय उन्हें भेंटे करेंगे. इसके लिए जारी आदेश के अनुपालन के लिए चयनित गांवों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करना था. हालांकि अब भी योजना के अनुसार चयनित गांवों में सभी जगह शौचालय पूर्ण नहीं हुआ है. इसके पीछे विभाग लोगों में जागरूकता का अभाव को कारण मान रहा है.
गोरेयाकोठी का भीठी गांव होगा माॅडल : प्रखंड गोरयाकोठी के भीठी पंचायत को इसका मॉडल माना गया है, जहां रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहनों को शौचालय भेंट करेंगे. इसके लिए पांच परिवारों का चयन किया गया है, जिनके घरों के भाई अपनी बहनों को शौचालय भेंट कर इसकी अनिवार्यता का लोगों में संदेश देंगे. इसके तहत फागु प्रसाद का लड़का राहुल कुमार अपनी बहन अमृता को शौचालय देगा. इसके अलावा गंगा प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार अपनी दो बहनों प्रीति व सोनी, लालू महतो केा पुत्र रंजीत महतो अपनी बहन रिंकी कुमारी को शौचालय भेंट देंगे.
लोगों को जागरूक करने के लिए बनी योजना
रक्षाबंधन पर शौचालय भेंट करने की योजना लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए बनी है. इसके तहत गोरेयाकोठी प्रखंड की भीठी में विशेष आयोजन किया गया है. यह संदेश अन्य प्रखंडों में दिये जायेंगे. लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित करने का लगातार अभियान जारी रहेगा.
राजकुमार, डीडीसी, सीवान