Advertisement
ग्रामीणों ने खुदाई कर निकाली मूर्ति
जीरादेई : आंदर थाना क्षेत्र के नरेंद्र पुर पंचायत के हाता गांव में बीती रात ग्रामीण प्रतोष सिंह ने स्वप्न देखा कि उसके घर की बगल के कुएं में एक देवी की मूर्ति है. सुबह होते ही उक्त युवक ने कुछ ग्रामीणों को अपने स्वप्न की जानकारी दी. इसके बाद उसने कुएं की खुदाई शुरू […]
जीरादेई : आंदर थाना क्षेत्र के नरेंद्र पुर पंचायत के हाता गांव में बीती रात ग्रामीण प्रतोष सिंह ने स्वप्न देखा कि उसके घर की बगल के कुएं में एक देवी की मूर्ति है. सुबह होते ही उक्त युवक ने कुछ ग्रामीणों को अपने स्वप्न की जानकारी दी. इसके बाद उसने कुएं की खुदाई शुरू कर दी.
लगभग 10 फुट से अधिक खुदाई के बाद नीचे से एक अष्टधातु की प्राचीन देवी की प्रतिमा निकली, जिसके बाद पुरे गांव सहित पंचायत में इसे देखने को लेकर भीड़ जुटने लगी. लोगों ने आनन-फानन में खाली स्थान में ईंट से घेराबंदी कर पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी. साथ ही एक श्रद्धालु ने अपनी जमीन मंदिर हेतु दान देने की घोषणा की.
इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है तथा लोग पूजा के साथ चढ़ावा भी देवी पर करने लगे हैं. देवी की प्रतिमा अद्भुत एवं अति प्राचीन देखने में लग रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement