बरहोगा कोठी के पास सड़क हादसे में हुआ था घायल
अज्ञात वाहन की ठोकर से हुआ था घायल
गोरेयाकोठी : जामो बाजार थाना क्षेत्र के बरहोगा कोठी के समीप सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कला गांव का 30 वर्षीय अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू है.
परिजनों के मुताबिक, घटना के दिन महेंद्रनाथ धाम में आयोजित परिवार के पूजन कार्यक्रम के लिए वाहन लाने बरहोगा जा रहा था. इस दौरान सोमवार की सुबह 10 बजे अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया. घायलावस्था में ग्रामीणों द्वारा अजीत को गोरेयाकोठी स्थित पीएचसी ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय में भी सेहत में सुधार नहीं होने पर यहां के चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान दूसरे दिन सुबह दम तोड़ दिया.
मृत अजीत की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसे दो बेटा व एक बेटी है. पटना में ही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह व राजद नेता सुरेंद्र पांडेय ने मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया.