सीवान : अब गांवों के साथ ही छोटे कस्बों तक सफर सुहाना होने की उम्मीद जगी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ अब 100 की आबादी वाले टोला या कस्बों को भी मिलेगा. इन बस्तियों को भी अब मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ 1000 आबादी वाले टोलों को मिलता था. इसके बाद इस योजना का लाभ 500 व 250 आबादी वाले टोलों तक दिया गया. अब इसे 100 तक की आबादी वाले छोटे टोले या कस्बों तक पहुंचाना है.
वर्तमान में इस 100 आबादी वाले योजना का लाभ राज्य के 11 जिलाें के 16 नक्सलग्रस्त गांवों को मिल रही थी. लेकिन, अब इस योजना से राज्य की सभी 100 आबादी वाले छोटे टोले या कस्बों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ हर छोटे से छोटे कस्बों को, छोटी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा और यातायात साधनों का भी विकास हो सकेगा. बरसात में कीचड़ सनी सड़कों से ग्रामवासियों को निजात मिल सकेगी.
साथ ही गांवों के विकास को भी गति मिल सकेगी. राज्य सरकार की इस योजना के तहत प्रथम चरण में 5581 किलोमीटर सड़क का प्रावधान तैयार कर बजट व स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा है. वहां से स्वीकृति व निधि मिलते ही कार्य शुरू होगा.