सीवान : बिहारमें सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में बीती रात अपराधियों ने पीडीएस डीलर के बेटेको गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर प्रभुनाथ सिंह का 30 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह है.
बताया जाता है कि शनिवार की रात पुष्पेंद्र खाना खाकर अपने घर की छत पर सोने गया था तभी बगल के एक पेड़ के सहारे छत पर चढ़ अपराधियों ने उसे गोली मार दिया और फिर पेड़ के सहारे ही नीचे उतर फरार हो गये. घटना के बाद से परिजनों ने मुन्ना को दरौंदा पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इनकार करते हुए काफी देर तक विरोध किया.
हालांकि बाद में लोगों शव को पुलिस के हवाले सौप दिया. घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति रोष व्याप्त है. फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नहीं चल सका है. पुलिस अभी इस मामलेमें कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है किइसहत्या मामले में जांचजारी है.