Advertisement
मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जीवन में मानव सेवा की भावना रखते हुए लोगों की हर संभव करें मदद सीवान : विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. डाॅ राजा प्रसाद ने किया. स्वच्छता अभियान कार्यक्रम […]
जीवन में मानव सेवा की भावना रखते हुए लोगों की हर संभव करें मदद
सीवान : विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. डाॅ राजा प्रसाद ने किया. स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत छात्रों का दल समूह बना कर महाविद्यालय के वर्ग कक्ष, टेबुल, ब्लैक बोर्ड, कमरे, प्रयोगशाला, महाविद्यालय एवं एनएसएस बोर्ड की सफाई की गयी.
वहीं, दूसरी ओर 20 छात्रों का दूसरा समूह महाविद्यालय परिसर में लगे अौषधीय बगीचे की साफ-सफाई में लगा रहा. इसमें छात्रों ने खरपतवार व घास-फूस की सफाई करने के साथ साथ पौधों की सिंचाई भी की. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रजापति त्रिपाठी के हवाले से एनएसएस पदाधिकारी डाॅ प्रसाद ने एनएसएस के सभी छात्रों से अपने जीवन में मानव सेवा की भावना रखते हुए लोगों को हर संभव मदद की अपील की.
साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा. पीएन पांडे, प्रो. डा. मनोज कुमार मिश्र, प्रो. डा. योगेंद्र पांडे, डा. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, डा. उपेंद्र पर्वत, डा. बीएल सिंह, डा. अखिलेश तिवारी, डा. बालेश्वर प्रसाद, मनोरंजन श्रीवास्तव के अलावा एनएसएस छात्र आशुतोष प्रसाद, लाडली खातून, अब्दुल मनान, अखिलेश कुमार सहित कई छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement