नगर पर्षद की कार्रवाई के बाद मोबाइल कंपनी की सारी सेवाएं बाधित
Advertisement
टैक्स का भुगतान न करने पर एयरटेल कार्यालय सील
नगर पर्षद की कार्रवाई के बाद मोबाइल कंपनी की सारी सेवाएं बाधित नगर पर्षद ने कहा आठ लाख रुपये टैक्स का भुगतान न होने पर हुई कार्रवाई सीवान : नगर पर्षद ने मोबाइल कंपनी एयरटेल द्वारा बकाया आठ लाख रुपये टैक्स का समय से भुगतान न करने पर सोमवार को उसके टावर सेंटर को सील […]
नगर पर्षद ने कहा आठ लाख रुपये टैक्स का भुगतान न होने पर हुई कार्रवाई
सीवान : नगर पर्षद ने मोबाइल कंपनी एयरटेल द्वारा बकाया आठ लाख रुपये टैक्स का समय से भुगतान न करने पर सोमवार को उसके टावर सेंटर को सील कर दिया, जिससे जिले में इस कंपनी की मोबाइल समेत सभी सेवाएं ठप हो गयी है.
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल अपनी टीम के साथ दोपहर बाद शहर के सदर अस्पताल के समीप स्थित एयरटेल के कंट्रोल ऑफिस पहुंचे, जहां कंपनी के द्वारा बकाया आठ लाख रुपये टैक्स जमा न करने पर टावर कार्यालय को सील करने लगे, जिसका कंपनी के जोनल इंचार्ज रजनीश सिंह समेत अन्य कर्मियों ने विरोध किया. इसको लेकर कंपनी व नगर पर्षद कर्मी के बीच नोकझोंक हुई.आ खिरकार कार्यपालक पदाधिकारी श्री लाल ने स्वयं कार्यालय को सील कर दिया, जिसके चलते जिले में पहले से ठप इंटरनेट सेवा के बाद अब मोबाइल सेवा भी ठप हो गयी है.
उधर, कहा जा रहा है कि एक दिन पूर्व अन्य कंपनियों की तरह एयरटेल को भी इंटरनेट सेवा ठप कर देने का निर्देश दिया गया, लेकिन आदेश के बाद भी कई घंटे तक सेवा जारी रखने का खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि इस तरह की चर्चा से इनकार करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने कहा कि टावर नियमानुसार सील किया गया है. लंबे समय से टैक्स बकाया होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है.वहीं देर शाम मिली सूचना के अनुसार 5.47 के बाद सेवा बहाल कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement