Advertisement
रोहित, सोनू व विजय पर आरोपपत्र दाखिल
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य शूटर रोहित कुमार समेत तीन के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया. 13 मई को पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसमें पुलिस ने 25 मई को मामले का खुलासा करते […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़े आर्म्स एक्ट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य शूटर रोहित कुमार समेत तीन के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया. 13 मई को पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इसमें पुलिस ने 25 मई को मामले का खुलासा करते हुए रोहित समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी सोनू कुमार के घर से पुलिस ने बरामद की थी. बाद में बरामद हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए एफएसीएल, पटना भेजा गया, जहां से मिली जांच रिपोर्ट में बरामद पिस्टल से ही राजदेव रंजन की हत्या की पुष्टि हुई थी.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य शूटर नगर थाने के कसेरा टोली निवासी रोहित, दक्षिण टोला निवासी सोनू कुमार व विजय कुमार के विरुद्ध मामला प्रथमदृष्टया सत्य पाते हुए कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया है. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि तीनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. घटना के मुख्य साजिशकर्ता व हथियार मुहैया कराने के आरोपित नगर थाने के रामनगर निवासी अजहरूद्दीन उर्फ लड्डन मियां को भी मामले में रिमांड किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement